Weather Alert: देश के इन क्षेत्रों में जमकर होगी बरसात, बिहार में बज्रपात व भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश, बौछार के साथ छींटे पड़ने की संभावना जतायी है जबिक बिहार में तेज बारिश के साथ बज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पढिये पूरी खबर..

Updated : 28 June 2020, 4:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश, बौछार के साथ छींटे पड़ने और आंधी-तूफान की संभावना जतायी है। गत दिनों भारी बारिश और बिजली गिरने से बुरी तरह के जान-माल के नुकसान वाले राज्य बिहार में भी अगले 72 घंटों के लिये बज्रपात और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।  

मौसम विभाग के मुताबिक  अगले 2-3 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी भारत पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। अगले कुछ घंटों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में भी भारी वर्षा की संभावना है। दक्षिणपूर्वी मानसून तय समय से करीब दो हफ्ते पहले पहुचने से बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में भीषण बारिश होगी। 

मौसम विभाग ने बिहार में फिर से भारी बारिश और वज्रपात को लेकर राज्यभर के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है। अगले 72 घंटे में राज्य में कम से कम 100 मिमी बारिश हो सकती है। अब तक हुई बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और राज्य में अबतक 254 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 87 फीसद अधिक है। 28 और 29 जून को बिहार से लेकर पूर्वी राज्यों में बेहद तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

Published : 
  • 28 June 2020, 4:21 PM IST