कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच यहां सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनना अनिवार्य

ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3000 के पार चले जाने के बाद सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3000 के पार चले जाने के बाद सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों संख्या 3,086 है और पिछले 24 घंटे में 181 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों सहित सभी हितधारकों को लिखे पत्र में, स्वास्थ्य निदेशालय ने कहा, 'देश और राज्य दोनों में कोविड-19 मामलों के वृद्धि के मद्देनजर कोविड अनुकूल व्यवहार के तौर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।'

जनस्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि यह आदेश ड्यूटी के दौरान सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, सभी अधिकारियों और बैठकों में उपस्थित अन्य लोगों पर लागू होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने कहा था, 'यदि आप सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश जैसे लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो आपको खुद को अलग कर लेना चाहिए और कोविड-19 जांच के लिए जाना चाहिए। जब भी आप बाहर जाएं तो फेस मास्क ठीक से पहनें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए हाथों की समय समय पर सफाई करें।'

No related posts found.