साहू के पास नकदी की जब्ती से हमारा कोई लेना-देना नहीं, वह खुद जवाब देंगे: कांग्रेस

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने सोमवार को फिर कहा कि उसके राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से संबंधित परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की जब्ती से उसका कोई लेना-देना नहीं है तथा इस विषय पर खुद साहू जवाब देंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को फिर कहा कि उसके राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से संबंधित परिसरों से बड़े पैमाने पर नकदी की जब्ती से उसका कोई लेना-देना नहीं है तथा इस विषय पर खुद साहू जवाब देंगे।

साहू के परिवार के स्वामित्व वाली बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर अधिकारियों द्वारा तलाशी लिए जाने के दौरान 351 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में 350 करोड़ रुपये नहीं देखे। अगर आप पूछेंगे कि 350 करोड़ में कितने शून्य होते हैं तो मुझे गिनना पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका इस जब्ती से कोई लेना-देना नहीं है। इस बारे में सिर्फ साहू को स्पष्टीकरण देना है।’’

चिदंबरम ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के कारोबार से पार्टी का संबंध नहीं होता है।

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि साहू के परिसरों से नकदी की जब्ती से पार्टी का कुछ लेना-देना नहीं है।










संबंधित समाचार