डब्ल्यूबीसीपीसीआर की टीम कुंडू के घर पहुंची, जानिये यादवपुर विश्वविद्यालय मामले में ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) की एक टीम रविवार को नदिया में यादवपुर विश्वविद्यालय के उस छात्र के घर गयी, जिसकी छात्रावास की बालकनी से हाल में ही गिरकर मौत हो गयी थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

डब्ल्यूबीसीपीसीआर टीम पहुंची विश्वविद्यालय में
डब्ल्यूबीसीपीसीआर टीम पहुंची विश्वविद्यालय में


कोलकाता: पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) की एक टीम रविवार को नदिया में यादवपुर विश्वविद्यालय के उस छात्र के घर गयी, जिसकी छात्रावास की बालकनी से हाल में ही गिरकर मौत हो गयी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आयोग की सलाहकार अनन्या चटर्जी के नेतृत्व में यह टीम नदिया जिले के बगुला में स्वप्नदीप कुंडू (17) के घर गयी और उसके परिवार के सदस्यों से भेंट की। बाद में टीम विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास में भी गयी, जहां कुंडू की मौत हुई थी।

चटर्जी ने दावा किया, ‘‘कुंडू की मौत उसके साथ किये गये शारीरिक उत्पीड़न का स्पष्ट मामला है। हम इस अक्षम्य अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी सजा की सिफारिश करेंगे।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने विद्यार्थी के परिवार के सदस्यों से बातचीत की। हमें बताया गया कि विद्यार्थी के साथ मारपीट की गयी तथा उसके शरीर पर जगह-जगह जलते सिगरेट से दागे जाने के निशान मिले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अक्षम्य एवं जघन्य अपराध है। इस मौत के पीछे जो लोग हैं, वे सभी बालिग हैं।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कैंपस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं तथा विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकता।

इस टीम की सदस्य रहीं आयोग की अध्यक्ष सुदेशना रॉय ने कहा , ‘‘ हम सभी संबंधित लोगों से बातचीत की प्रक्रिया में हैं।’’

यह टीम शाम में विश्वविद्यालय में छात्रों के मुख्य छात्रावास में गयी।

रॉय ने कहा कि टीम के सदस्यों को प्रिंस अनवर शाह रोड के पास उस जगह पर ले जाया गया, जहां छात्रावास के दूसरे तल की बॉलकनी से गिरकर कुंडू की जान चली गयी थी। उन्होंने बताया कि टीम ने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों तथा कर्मियों से बातचीत की।

नौ अगस्त की रात को करीब पौने 12 बजे मुख्य छात्रावास भवन में दूसरे तल की बालकनी से कुंडू गिर गया था और अगले दिन इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी थी। वह विश्वविद्यालय में बांग्ला स्नातक (प्रतिष्ठा) के प्रथम वर्ष का छात्र था।

पुलिस ने बताया कि कुंडू की रैगिंग में कथित संलिप्तता को लेकर रविवार को विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों एवं एक पूर्व विद्यार्थी को गिरफ्तार किया गया।










संबंधित समाचार