वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट से पहले अपनी बैगी ग्रीन लौटाने की अपील की

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भावनात्मक अपील करते हुए अपने आखिरी टेस्ट से पहले चोरी हुई बैगी ग्रीन लौटाने का अनुरोध किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2024, 1:39 PM IST
google-preferred

सिडनी: आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भावनात्मक अपील करते हुए अपने आखिरी टेस्ट से पहले चोरी हुई बैगी ग्रीन लौटाने का अनुरोध किया हे ।

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर यह अपील की है ताकि वह यहां अपने आखिरी टेस्ट में बैगी ग्रीन पहन सकें ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट में कहा ,‘‘ यह मेरी आखिरी कोशिश है । कुछ दिन पहले किसी ने मेरा बैकपैक चुरा लिया था । उसी में मेरी बैगी ग्रीन रखी थी । यह मेरे लिये जज्बाती मामला है । मैं अपनी बैगी ग्रीन वापिस चाहता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर किसी को बैकपैक चाहिये तो मेरे पास एक और है । आपको परेशान नहीं किया जायेगा । क्रीड आस्ट्रेलिया या सोशल मीडिया पर मुझसे संपर्क करें ।’’