सड़क, नाली निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार, जानें क्या रही जनता की मांग

डीएन संवाददाता

नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 12 सेनानी नगर वार्ड में सड़क निर्माण, पानी निकासी सहित कई समस्याओं को लेकर वार्डवासी आक्रोशित हो गए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मतदान का बहिष्कार
मतदान का बहिष्कार


सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 12 सेनानी नगर वार्ड में सड़क निर्माण, पानी निकासी सहित कई समस्याओं को लेकर वार्डवासी आक्रोशित हो गए और लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी।

बता दें कि नगर पालिका कस्बे के वार्ड नंबर 12 सेनानी नगर के नौका टोला निवासी नित्यानंद त्रिपाठी, रामकृपाल, शिवम, महेंद्र, माला,  सुभाष, रविन्द्र, नर्देश्वर, रमेश, नथुनी, वीरेंद्र चौधरी, दीपक, मथुरा, सीमा सुनीता, दिलीप, भोला, प्रदीप, अतुल सिंह,  कमला देवी, अखिलेश, गणेश बारी सहित मोहल्ले के अन्य लोगों ने सड़क निर्माण, नाली निर्माण और अतिक्रमण हटवाने को लेकर वार्ड में एक घंटे तक प्रदर्शन किया और लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी दी।

वार्डवासी नित्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण बारह वर्षो से इस मुहल्ले में सड़क और नाली निर्माण की समस्या बनी हुई है जिसके लिये नगर पालिका के अधिकारियों, एसडीएम, डीएम से भी शिकायत किया गया लेकिन आज तक इस समस्या से निजात नहीं  मिल सकी।

वार्ड वासियों ने निर्णय लिया है कि ज़ब तक इस समस्या का हल नहीं  निकलेगा तब तक मतदान नहीं किया जायेगा।

इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है।










संबंधित समाचार