

दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में सोमवार यानी आज वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में असदुद्दीन ओवैसी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने समर्थन किया पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर…
नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में सोमवार यानी आज वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन का AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने समर्थन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अगुवाई में मुस्लिम संगठनों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर जमकर विरोध जताया। इस प्रदर्शन में कई सियासी दलों का समर्थन भी दिखा। साथ ही एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी भी शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता से बातचीत में प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ये बिल उनके अधिकारों को छीन रहा है। साथ ही कहा कि ये सब मुस्लिम को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है, धीरे- धीरे मोदी सरकार ऐसे कई नए बिल लाकर उनके सभी अधिकारों को छीन लेगी। प्रदर्शकारियों ने कहा कि जब तक बिल वापस नहीं लेगें तब तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा।
क्या है वक्फ बोर्ड?
बता दें कि वक्फ संपत्ति के प्रबंधन का काम वक्फ बोर्ड करता है। यह एक संवैधानिक संस्था है। जो मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों की देखरेख का कार्य करता है। वहीं यह एक कानूनी इकाई है जो हर राज्य में वक्फ बोर्ड होता है। साथ ही बोर्ड में संपत्तियों का पंजीकरण अनिवार्य होता है। साथ इस बोर्ड संपत्तियों का संरक्षण प्रबंधन और पंजीकरण करता है।