अमेठी में कच्चे मकान की ढही दीवार , मलबे में दबकर महिला की मौत, बेटी घायल

अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मकान की जर्जर दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 October 2023, 4:47 PM IST
google-preferred

अमेठी:अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मकान की जर्जर दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लालीपुर गांव में धर्मराज नामक व्यक्ति की पत्नी मैका (45) अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ सो रही थी, तभी पड़ोस के मकान की एक जर्जर दीवार संदिग्ध परिस्थितियों में उन पर गिर गई। दोनों को गम्भीर रूप से घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मैका को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मैका के पति धर्मराज का कहना है कि उसका अपने पड़ोसियों से दीवार को लेकर कुछ विवाद था। उसका आरोप है कि पड़ोसियों ने दीवार गिरा दी जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गयी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

No related posts found.