Govt Jobs: सरकारी नौकरी का कर रहे हैं इंतजार तो आपके लिए है ये खबर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए ये खबर काम की है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक साथ कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने के लिए जान लें जरुरी योग्यता। जानें नौकरी से जुड़ी पूरी जानकारी यहां

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2021, 6:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक साथ 800 से भी ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो लोग इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वो यहां जान लें इससे जुड़ी सारी जानकारी।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने ऑफिस अटेंडेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद के लिए 841 वैकेंसी निकाली गई हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च तक ही है। इसकी परीक्षा 9 अप्रैल और 10 अप्रैल 2021 को होगी।

आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश से 10 वीं कक्षा (एसएससी / मैट्रिकुलेशन) पास हो। जिस जगह के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है, वह उस भर्ती कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आने वाले राज्य /केंद्र शासित प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और भाषा दक्षता परीक्षा (एलपीटी) के आदार पर किया जाएगा। भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 10940 से लेकर 23700 रुपए प्रतिमाह सैलरी प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।