यूपी की 14 समेत 7 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शनिवार को, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान कल शनिवार को होना है। दिल्ली की 7 और यूपी की 14 सीटों समेत कुल 58 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण का मतदान कल शनिवार को होना है। देश की राजधानी दिल्ली की 7 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों समेत 12 राज्यों की कुल 58 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। कुल 889 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में भी कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देश की सबसे अधिक लोकसभी सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश की 14  सीटों के लिये कुल 162 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी। 

देश में छठें चरण के मतदान में कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत कई नेताओं की किस्मत दांव पर हैं, जिनमें प्रमुख रूप से मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी शामिल हैं। इनके साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर जैसे मंत्रियों की किस्मत भी शनिवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। 

लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 543 सीटों में 428 पर मतदान हो चुका है। 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव परिणाम देश के सामने आएंगे।










संबंधित समाचार