यूपी के 4312 पंचायत स्‍तर के खाली पदों पर उपचुनाव का बिगुल बजा, गरमाई राजनीति

उत्तर प्रदेश के विभिन्न कारणों से खाली हए पंचायत स्तर के 4312 पदों पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश में 13 जिला पंचायत सदस्यों, 285 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 329 ग्राम पंचायत और 3685 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं। जिन्‍हें उपचुनाव के माध्‍यम से भरा जाना है। चुनाव से जुड़ी तारीखों के लिए पढ़ें डाइनामइट न्‍यूज़ की विशेष खबर….

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 June 2019, 8:33 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में 13 जिला पंचायत सदस्यों, 285 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 329 ग्राम पंचायत और 3685 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं। जिन्‍हें उपचुनाव के माध्‍यम से भरा जाना है। 26 जून से उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में दो चरणों में होंगे क्षेत्र और जिला पंचायत उपचुनाव, जाने महत्वपूर्ण तिथियां

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने पंचायत चुनावों के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक 26 जून को सुबह दस बसे से चार बजे तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे। एक ही दिन नामांकन होगा। 27 जून को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। 28 जून को नाम वापसी होगी। उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। इसके बाद छह जुलाई को मतदान होगा। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाल सकेंगे। आठ जुलाई को मतगणना कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए 73 बूथों पर पुर्नमतदान जारी

प्रदेश में किसी भी आकस्मिक कारण से खाली हुए प्रधान ग्राम पंचायत के 329 पद,सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य के 3685 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 285 पद और सदस्य जिला पंचायत के 13 पदों पर उपनिर्वाचन होना है। बुधवार से सभी जिलों में  डीएम स्तर से अधिसूचना जारी होना शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: इस बार मोबाइल पर भी मिलेगी मतदान के नतीजों की जानकारी

वहीं जिला गोंडा के विकासखण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर, विकासखण्ड तरबगंज की ग्राम पंचायत खानपुर और सरावां व विकासखण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गणेशपुर ग्रंट के प्रधान पद और उसके सभी वार्ड सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण खाली होने वाले पदों पर भी चुनाव होना है। 

 

Published : 

No related posts found.