यूपी के 4312 पंचायत स्तर के खाली पदों पर उपचुनाव का बिगुल बजा, गरमाई राजनीति
उत्तर प्रदेश के विभिन्न कारणों से खाली हए पंचायत स्तर के 4312 पदों पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश में 13 जिला पंचायत सदस्यों, 285 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 329 ग्राम पंचायत और 3685 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली हैं। जिन्हें उपचुनाव के माध्यम से भरा जाना है। चुनाव से जुड़ी तारीखों के लिए पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की विशेष खबर….