केजरीवाल ने निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति एवं अडाणी मामले पर शीर्ष अदालत के आदेशों का किया स्वागत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति तथा उद्योगपति गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य से जुड़े मामलों पर उच्चतम न्यायालय के फैसलों की तारीफ की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति तथा उद्योगपति गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य से जुड़े मामलों पर उच्चतम न्यायालय के फैसलों की तारीफ की।

शीर्ष अदालत ने बृहस्पतिवार को व्यवस्था दी कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधान न्यायाधीश की एक समिति की सलाह पर राष्ट्रपति करेंगे।

एक अलग मामले में उच्चतम न्यायालय ने अडाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट तथा शेयर बजार से जुड़े अन्य नियामकीय पहलुओं की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए एम सप्रू की अगुवाई में छह सदस्यीय समिति बनायी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ निर्वाचन आयोग और अडाणी मुद्दे पर माननीय उच्चतम न्यायालय के वाकई ऐतिहासिक आदेश हैं। हम दोनों ही आदेशों का स्वागत करते हैं।’’

इससे पहले दिन में, केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा था कि अडाणी मुद्दे पर शीर्ष अदालत का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘जोरदार तमाचा’ है।

आप प्रवक्ता संजय सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया, ‘‘इससे आज साबित हो गया कि मोदी सरकार भ्रष्ट और नकारा है।’’










संबंधित समाचार