International Conference: निर्वाचन आयुक्त गोयल ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में फर्जी खबरों के खतरे का मुद्दा उठाया
निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने “चुनावों में सूचना की सत्यनिष्ठा और सार्वजनिक विश्वास के संरक्षण” पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने फर्जी खबरों के मुद्दे को उठाया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने “चुनावों में सूचना की सत्यनिष्ठा और सार्वजनिक विश्वास के संरक्षण” पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने फर्जी खबरों के मुद्दे को उठाया।
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि 14 से 15 अगस्त तक ब्रासीलिया में आयोजित सम्मेलन की मेजबानी इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) और ट्रिब्यूनल सुपीरियर एलीटोरल, ब्राजील द्वारा की गई थी।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त के पद पर अरुण गोयल की नियुक्ति में 'जल्दबाजी' पर उठाये सवाल
गोयल ने “प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया कंपनियों के साथ चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के समन्वय और संचार का मानचित्रण” विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया।
उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन के लिए डिजिटल युग में सूचना की सत्यनिष्ठा को संरक्षित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्दृष्टि, अनुभव और उठाए गए कदमों को साझा किया, जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों के लिए स्वैच्छिक आचार संहिता भी शामिल है, जो 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद से लागू है।
यह भी पढ़ें |
ईसी के पद पर अरुण गोयल की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर जानिये ये बड़ा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निर्वाचन आयोग के मुताबिक, तेजी से विकसित हो रहे संचार और प्रौद्योगिकी परिदृश्य में चुनावों के दौरान फर्जी खबरों की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए, गोयल ने ईएमबी से चुनावों की पवित्रता की रक्षा के लिए वैश्विक दिशानिर्देश और सोशल मीडिया कंपनियों के लिए एक संहिता तैयार करने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया।