यूपी निकाय चुनाव: इस बार मोबाइल पर भी मिलेगी मतदान के नतीजों की जानकारी

डीएन संवाददाता

राज्य में इस बार होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने कई नये फैसले लिये है। इस बार किसी भी ईच्छुक मतदाता, उम्मीदवार अथवा व्यक्ति को निर्वाचन आयोग मतदान के नतीजों की जानकारी उसके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर भी देगा।

प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके  अग्रवाल
प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल


लखनऊ:  राज्य में इस बार होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने कई नये फैसले लिये है। इस बार किसी भी मतदाता, उम्मीदवार और ईच्छुक व्यक्ति को निर्वाचन आयोग मतदान के नतीजों की जानकारी उसके मोबाइल पर भी देगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में 22-29 नवंबर के बीच 3 चरणों में निकाय चुनाव, 1 दिसंबर को परिणाम

इस बार मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने एक नई योजना शुरू की है। जिसके तहत कोई भी मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकता है। जिससे मतदान के नतीजों की जानकारी उसे उसके मोबाइल फोन पर उपलब्ध करा दी जायेगी। 

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: जानिये किस जिले में कब होगा मतदान

प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने कहा कि 1 दिसंबर को मतदान के परिणामों की घोषणा शाम 4:00 बजे तक कर दी जाएगी। जिसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा। 
 










संबंधित समाचार