MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में वोटिंग रही सुस्त, EVM में बंद हुई 1349 उम्मीदवारों की किस्मत, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से क्या बोले वोटर्स

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये आज मतदान खत्म हो गया है। दिल्ली में 250 वार्डों के लिए हुई वोटिंग की रफ्तार दिन भर काफी धीमी देखी गई। इसके साथ ही 1349 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई, जिसका ताला 7 दिसंबर को खुलेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 December 2022, 6:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये आज मतदान खत्म हो गया है। दिल्ली में 250 वार्डों के लिए हुई वोटिंग की रफ्तार दिन भर काफी धीमी देखी गई। शाम साढे पांच बजे वोटिंग खत्म हो गई लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से कुछ देर तक भी वोटिंग जारी रही, क्योंकि इन बूथों पर मतदाता अपनी वोटिंग के लिये कतार में खड़े थे। वोटिंग खत्म होने के साथ ही 1349 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। 

दिल्ली में वोटिंग के लिये कुल 13,665 बूथ बनाए गए थे। अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही धीमा मतदान रहा, जो देर शाम तक जारी रहा। शाम चार बजे तक दिल्ली में लगभग 45 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ ने भी एमसीडी चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया और मतदाताओं से बातचीत की। अधिकतर लोगों ने कहा कि उन्होंने इस बार लोकल मुद्दों को लेकर मतदान किया है।

कुछ बुजुर्ग मतदाताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि देश के पीएम मोदी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अपने-अपने स्तर पर अच्छा काम किया लेकिन किस्मत किसका साथ देगी, यह चुनाव नतीजे आन के बाद ही पता चल सकेगा।   

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजधानी में नगर निगम चुनाव में वोटिंग के लिये सुबह ही मतदान केन्द्र के बाहर मतदाता दिखाई देने लगे थे। कई मतदान केन्द्रों में लोगों को कतार में लगते हुए देखा गया तो कई में मतदान शुरू होते ही मतदाताओं की संख्या शुरूआती दौर में कम देखी गयी।

नगर निगम के चुनाव में कुल 1349 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे। दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया और उसकी सभी सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। चुनाव के लिये सुरक्षा व्यवस्था में 84,000 दिल्ली पुलिस, पारा मिलिट्री व होम गार्ड के जवान तैनात किए गए।

No related posts found.