यूपी की इन 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, जानिये वोटिंग का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

यूपी में आज सुबह सात बजे से अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के लिए मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी


उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक वोटिंग शुरू हो गई है। ये सीटें हैं-महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज जहां वोटिंग होनी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक देवरिया में बूथ संख्या 226 पूर्वी तिवारी टोला वार्ड रुद्रपुर का ईवीएम खराब होने से 24 मिनट मतदान बाधित रहा। कपरवार में बूथ संख्या 116, 117 की ईवीएम मशीन खराब। यहां अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | UP Lok Sabha Election Phase 3: यूपी में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, मुलायम परिवार के इन सदस्यों की किस्मत दांव पर

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में दुद्धी की रिक्त चल रही विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी वोट हो रही हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को यहां अपने कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि सातवें चरण में कुल 2,50,56,877 (2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877) मतदाता हैं, जिसमें 1,33,10,897 पुरुष (एक करोड़ 33 लाख 10 हजार 897) तथा 1,17,44,922 महिला (एक करोड़ 17 लाख 44 हजार 922) एवं 1,058 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें | UP Lok Sabha Election Voting: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, मायावती समेत इन नेताओं ने किया मतदान










संबंधित समाचार