बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में आज 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए बिहार की जनता वोटिंग कर रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर तस्वीरों के जरिए देखें किन-किन नेताओं ने दिए मतदान
दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू
बिहार में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर आज सुबह से ही मतदान जारी है। सुबह से तमाम बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान कई नेताओं ने भी मतदान किया है।
तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में मतदान किया। तेजस्वी यादव ने कहा, "आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना में मतदान किया।
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में खगड़िया के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के राजेंद्र नगर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।उपमुख्यमंत्री ने कहा, "मेरी लोगों से अपील है कि घरों से निकलें और मतदान करें।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद
बिहार में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा-बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है ये तीनों NDA की सरकार ने दिया है। हमारे पीएम विश्वास करते हैं कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा। बिहार की जनता इस पूरे संदेश को समझती है। इस चुनाव में हम लोगों की निर्णायक विजय होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें