Digital Voter ID card: जल्द ही आधार की तरह डिजिटल होगा वोटर कार्ड, कर सकेंगे डाउनलोड

चुनाव आयोग वोटर आइडी कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में लाने की तैयारी कर रही है। ऐसा होने पर लोग अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 December 2020, 1:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अब जल्द ही मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जी हां चुनाव आयोग वोटर आइडी कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में लाने की तैयारी कर रही है। ऐसा होने पर लोग अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

मतदाताओं तक फोटो वोटर आइडी कार्ड को आसानी से पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग यह निर्णय लेने जा रही है। फिजिकल कार्ड को प्रिंट करने और मतदाता तक पहुंचने में समय लगता है। अगर वोटर कार्ड डिजिटल फॉर्मेट में होगा तो यह आसानी से और जल्दी लोगों तक पहुंच पायेगा। 

 खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले डिजिटल फॉर्मेट वाले वोटर आईडी उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए अभी सरकार से मंजूरी का इंतजार है। 

बता दें कि इस डिजिटल कार्ड के जरिये लोग अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।  डिजिटल फॉर्मेट वोटर कार्ड के में दो QR कोड होंगे। एक QR कोड में मतदाता का नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग से जुड़ी जानकारी के अलावा मतदाता का फोटो होगा तो वहीं दसरे में मतदाता का पता, सूची में क्रम संख्या के अलावा दूसरी जानकारियां होगी।

No related posts found.