वोडाफोन आइडिया के वरिष्ठ कार्यकारी पी. बालाजी ने दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य नियामकीय एवं कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आइडिया के वरिष्ठ कार्यकारी पी बालाजी
आइडिया के वरिष्ठ कार्यकारी पी बालाजी


नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के मुख्य नियामकीय एवं कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसई को बुधवार को भेजी सूचना में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी के पद पर नहीं रहेंगे।

अपने इस्तीफे में बालाजी ने लिखा, ‘‘वोडाफोन आइडिया ने मुझे नौ साल से अधिक सेवा का अवसर दिया है और मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने मिलकर जो काम किया है उसने कंपनी में बदलाव लाने में मदद की है।’’ कंपनी ने यह नियामकीय सूचना के साथ यह पत्र साझा किया है।

बालाजी ने आगे कहा कि अपने जीवन के इस मोड़ पर वह वीआईएल के बाहर व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहूंगा। अगर कंपनी मुझे जल्द से जल्द मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर देती है और अनुबंध संबंधी नोटिस अवधि की बाध्यता समाप्त कर देती है, तो मैं आभारी रहूंगा।’’










संबंधित समाचार