केरल में बंदरगाह निर्माण के विरोध में प्रदर्शन के दौरान विझिंजम थाने पर हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल

केरल में अडाणी बंदरगाह के निर्माण के विरोध में लातिन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2022, 11:20 AM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम:  केरल में अडाणी बंदरगाह के निर्माण के विरोध में लातिन कैथोलिक चर्च की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने रविवार को विझिंजम थाने पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम 29 पुलिसकर्मी जख्मी हुए तथा पुलिस की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने थाने को लाठी और पत्थरों से निशाना बनाया और पुलिस अधिकारियों पर हमला किया। दरअसल, 26 नवंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया था और कई को हिरासत में लिया था।(भाषा)

No related posts found.