Vivo Y39 5G ग्लोबल में हुआ लॉन्च, जानिये स्मार्टफोन के ये शानदार फीचर्स

डीएन ब्यूरो

वीवो ने ग्लोबल बाजार में Vivo Y39 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करके यूजर्स को बड़ी सौगात दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Vivo Y39 5G ग्लोबली लॉन्च
Vivo Y39 5G ग्लोबली लॉन्च


नई दिल्ली: वीवो कंपनी ने नया स्मार्टफोन Vivo Y39 5G को ग्लोबल बाजार मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है जो यूजर्स की पहली पसंद बन गई है।

इसी बीच यह खबर भी आ रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी, ताकि भारतीय यूजर्स भी इस फोन का लाभ उठा सकें। आइए फिर आपको बताते हैं कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्या फीचर्स प्रदान किए हैं और किस कीमत के साथ के साथ फोन को लॉन्च किया है। 

यह भी पढ़ें | Vivo T4x 5G इंडिया में जानिये कब होगा लॉन्च, पढ़ें स्मार्टफोन से जुड़ी ये बड़ी डिटेल्स

Vivo Y39 5G के स्पेसिफिकेशंस 
कंपनी ने इस फोन में 6.68-इंच की LCD डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1608 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन शामिल है। वहीं, इस फोन में यूजर्स को Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट वाला प्रोसेसर मिलेगा। यदि बात करें स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

बैटरी लाइफ के लिए कंपनी ने फोन में 6500mAh की बैटरी दी है, जिसमें 44W फास्ट चार्जर मौजूद रहेगा। कंपनी का यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड है जो Funtouch OS 15 पर काम करेगा। अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी सपोर्ट समेत कई फीचर्स उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें | Xiaomi 15 Ultra इस दिन होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे कई खास फीचर्स

Vivo Y39 5G का प्राइस 
कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। यूजर्स को इस फोन में  8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी, जिसकी कीमत कंपनी ने MYR 1,099 रखी है जो भारतीय रुपए में 22,000 रुपए के करीब है। यह फोन ओशन ब्लू और गैलेक्सी पर्पल जैसे दो शानदार कलर्स में पेश हुआ है।










संबंधित समाचार