Viral Video: पुलिस सब इंस्पेक्टर पर सरेआम धारदार हथियार से जानलेवा हमले की कोशिश, देखिये SI की तत्परता और जॉंबाजी

एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर सरेआम धारदार हथियार से जानलेवा हमले की कोशिश का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसआई ने जांबाजी दिखाते हुए हमलावर को सबक सिखाया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2022, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: क्षेत्र में गश्त के दौरान एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर एक सरफिरे व्यक्ति द्वारा सरेआम धारदार हथियार से जानलेवा हमले की कोशिश का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसआई की जाबांजी देखकर हर कोई हैरान हैं और एसआई की तत्परता को सराहा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा यह वीडियो तिरुवनंतपुरम का है। यहां सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार पर 12 जून को क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी रोकी। सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार गाड़ी रोककर जैसे ही सड़क किनारे उस व्यक्ति के पास पहुंचे उसने एसआई पर धारदार हथियार से हमले की कोशिश की।

जाबांज एसआई ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को काबू किया। इस दौरान दौनों के बीच भिड़ंत भी हुई। एसआई ने हमलावर को काबू किया और सबक सिखा डाला।

एस अरूण कुमार का कहना है कि "12 जून को, एक आरोपी ने मेरी गाड़ी को रोका और बिना किसी उकसावे के मुझ पर छुरे से हमला करने की कोशिश की, जब मैं गश्त पर था।"

Published : 
  • 21 June 2022, 2:45 PM IST