Viral Video: यूपी के महराजगंज में नागपंचमी पर ग्रामीण के सिर पर सवार होते हैं ‘भैंसासुर’, लोग खिलाते हैं घास- फूस, लेते आशीर्वाद, देखिये खास वीडियो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में नागपंचमी के अवसर पर हर साल एक अजीबोगरीब मामला सामने आता है। यहां एक व्यक्ति के सिर पर भैंसासुर सवार होते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 August 2022, 1:14 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): नागपंचमी के दिन हर साल यहां एक व्यक्ति के सिर पर भैंसासुर सवार होते हैं। भैंसासुर सवार होते ही यह व्यक्ति बड़े शौक से घास-फूस खाने लगता है। भैंसासुर के दर्शन के लिये यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है और लोग भैंसासुर का आशीर्वाद लेते है। इस बार के नागपंचमी के दिन का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब इस वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल की और इस बारे में लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि यह वीडियो जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत रुद्रपुर शिवनाथ ग्रामसभा का है।

स्थानीय ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रुद्रपुर शिवनाथ ग्रामसभा निवासी बुधिराम पासवान के सिर पर हर तीसरे नागपंचमी के दिन भैंसासुर सवार होते है। वे लोगों की भारी भीड़ के बीच घास-फूस खाते हैं और बड़ी संख्या में लोग उनके दर्शन के लिये यहां पहुंचते हैं। भैंसासुर के रूप में लोग उनका आशीर्वाद भी लेते हैं।

बताया जा रहा है ये सिलसिला कई सालों से नागपंचमी के दिन चलता आ रहा है। उनके घर के पास ही भैंसासुर की प्रतिमा का स्थान भी बना हुआ है, जहां लोग आशिर्वाद भी लेते है और इसी जगह पर भारी भीड़ के बीच बुधिराम पासवान घास-भूस खाते है और लोग उनके जयकारे लगाते है। अंत में वे लोगों को आशीर्वाद भी देते हैं।

Published : 
  • 3 August 2022, 1:14 PM IST

Advertisement
Advertisement