Mukesh Sahni: बिहार में VIP पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता की घर में घुसकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

बिहार में VIP पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 July 2024, 10:57 AM IST
google-preferred

पटना: बिहार के दरभंगा से हत्या की वारदात की एक बड़ी खबर है। यहां विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से गोद कर हत्या किया गया है। हत्या किसने और क्यों की, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी दरभंगा के बिरौल स्थित घर में अमूमन अकेले ही रहते थे। बताया जा रहा है अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से उनकी हत्या की। 

जीतन सहनी के बेटे मुकेश सहनी खुद अपने व्यवसाय के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं। जीतन सहनी के दो बेटे और एक बेटियां हैं। बताया जाता है कि जीतन सहनी अकेले रहने के आदी थे और सोमवार की रात भी अकेले ही थे। बदमाशों ने घर में घुसकर सोमवार रात को उनकी हत्या की।

दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि जीतन सहनी का शव घर के भीतर क्षत-विक्षत हालत में मिला है। पुलिस मौके पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।