Uttar Pradesh: भदोही में दो पक्षों में हिंसक टकराव, 20 लोग घायल, 18 गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक टकराव में 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक टकराव में 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ज्ञानपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में राम चंद्र यादव और बंगाली यादव नाम के दो व्यक्तियों के बीच एक जमीन को लेकर विवाद था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिस दौरान 100 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े।

राय के मुताबिक, इस घटना में दोनों पक्षों के कम से कम 20 लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।

राय के अनुसार, मामले में 44 नामजद और 20 अज्ञात समेत कुल 64 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच महिलाओं और 13 पुरुषों सहित 18 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

राय के मुताबिक, पुलिस मौके से फरार कई लोगों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।










संबंधित समाचार