Crime News: दो लोगों के अपहरण को लेकर हिंसका माहौल, पथराव के बाद धारा 144 लागू, जानिये ये अपडेट
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पुलिस ने दो लोगों के अपहरण की एक घटना को लेकर पथराव होने के बाद धारा 144 लगा दी है जिसके तहत चार या अधिक लोगों के जमा होने पर रोक होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पुलिस ने दो लोगों के अपहरण की एक घटना को लेकर पथराव होने के बाद धारा 144 लगा दी है जिसके तहत चार या अधिक लोगों के जमा होने पर रोक होगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रविवार को गांधी नगर इलाके में पथराव की घटना के अलावा लोगों के एक समूह ने यहां मोघट पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद तनाव व्याप्त हो गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की लेकिन अब स्थिति शांतिपूर्ण है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को आनंद नगर इलाके में एक कैफे में एक लड़की दो पुरुषों के साथ बैठी थी तब लोगों के एक समूह ने दोनों पुरुषों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया।
मोघट पुलिस थाने के प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बताया कि रविवार को दोपहर मे दो लोगों को एक कैफे से अगवा कर लेने की सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें छुड़ा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों लोगों की शिकायत पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट और अपहरण के आरोप में मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि लड़की की शिकायत के आधार पर उसी घटना के सिलसिले में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में दर्ज नामजद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
MP: खरगोन में जुलूस पर पथराव और आगजनी, पूरे शहर में कर्फ्यू, 70 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला
सूत्रों के अनुसार, बाद में एक पार्षद कुछ लोगों के साथ मामला दर्ज किए जाने के विरोध में मोघट थाने पहुंचे जिससे तनाव और बढ़ गया।
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि अपहरण की घटना के बाद प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया गया। उनके मुताबिक, चार में से दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया जिसके बाद एक समूह ने थाने में हंगामा किया और पास के इलाके में पथराव की घटना हुई।
उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है क्योंकि कुछ लोगों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है।