Bengaluru: आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, इस वजह से है कर्मचारियों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में बेंगलुरु के करीब आईफोन का मैन्युफैक्चरिंग करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने शनिवार को तोड़फोड़ और आगजनी की है। पढ़ें पूरी खबर

ऑफिस में की तोड़फोड़
ऑफिस में की तोड़फोड़


बेंगलुरुः आईफोन बनाने वाली ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी विस्ट्रान के कारखाने में शनिवार को तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

कई समय से वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने ये तोड़फोड़ की है। कर्नाटक सरकार ने हिंसा की निंदा करते हुए कर्मचारियों को उनका बकाया दिलाने का वादा भी किया है। ये कर्मचारी विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन के लिए काम करते हैं, जिसका मुख्यालय ताइवान में है।

पुलिस ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोलार जिले के नरसापुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाई के कर्मचारियों ने परिसर में कारों को पलट दिया और फर्नीचर को क्षतिग्रस्त किया। कर्मचारी ने बताया कि वो इस बात से नाराज थे कि उन्हें जॉइनिंग के समय जिस वेतन का दावा किया गया था, वह नहीं दिया जा रहा है। 

तोड़फोड़ करते कर्मचारी

 शुक्रवार की रात कर्मचारियों ने अपनी सैलरी के बारे में चर्चा की थी। शनिवार को ऑफिस से जाते वक्त वे उग्र हो गए और तोड़फोड़ की। विस्ट्रॉन कॉर्पोरेशन ऐप्पल के लिए आईफोन 7, लेनोवो, माइक्रोसॉफ्ट समेत अन्य के लिए आईटी उत्पाद बनाती है। 










संबंधित समाचार