Jharkhand: ‘विंटेज कार रैली’ का आयोजन जमशेदपुर में

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में ‘क्लासिक कार एवं बाइक रैली’ में 1926 में बनी ऑस्टिन सात समेत करीब 70 पुराने वाहनों को शामिल किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में ‘क्लासिक कार एवं बाइक रैली’ में 1926 में बनी ऑस्टिन सात समेत करीब 70 पुराने वाहनों को शामिल किया गया।

टाटा स्टील द्वारा 184वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में कई उत्साही लोग अपनी बेशकीमती चीजों के साथ शामिल हुए वहीं कुछ लोग अतीत की खूबसूरत कारों की एक झलक पाने के उत्साहित दिखे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने   रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘झारखंड के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रतिभागियों ने भी 25 और 26 फरवरी को आयोजित जमशेदपुर क्लासिक और विंटेज कार एवं बाइक रैली के दूसरे संस्करण में अपनी पुरानी कारों का प्रदर्शन करने के लिए जमशेदपुर की यात्रा की।’’

उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष भाग लेने वाले वाहनों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

सीईओ ने कहा, ‘‘पहले संस्करण में केवल 40 वाहनों ने रैली में भाग लिया। इस वर्ष प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। रैली में हिस्सा लेने वाला सबसे पुराना वाहन 1926 में निर्मित ऑस्टिन सात कार है जबकि सबसे नया वाहन 1983 की फिएट है।’’

No related posts found.