पेरिस ओलंपिक 2024: कुश्ती में विनेश फोगाट बनाम सारा हिल्डेब्रांट फाइनल, जानें कहां-कहां देख सकेंगे यह मुकाबला

पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल में भारयीत पहलवान विनेश फोगाट ने अपनी जगह बना ली है। कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अब विनेश फोगाट और सारा हिल्डेब्रांट के बीच खेला जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 7:20 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट गुरुवार को पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से भिड़ेंगी। यह फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को भारत में रात 12:45 बजे शुरू होगा। भारत में यह लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट पर उपलब्ध होगा।

प्रतियोगिता में गैर वरीयता प्राप्त प्रवेश करने वाली विनेश ने तीन शानदार जीत के दम पर फाइनल में जगह बनाई। 29 वर्षीय पहलवान ने शुरुआती राउंड में जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त और टोक्यो 2020 चैंपियन यूई सुसाकी को हराया। विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की पूर्व यूरोपीय चैंपियन ओकसाना लिवाच और सेमीफाइनल में क्यूबा की मौजूदा पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन युस्नेलिस गुजमैन को हराया। 

बता दें कि विनेश फोगाट तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हैं। भारतीय पहलवान ने 2018 एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन चोट के कारण 2023 एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकीं। वह दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता भी हैं। विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत ने ओलंपिक में कुश्ती में दो रजत और पांच कांस्य सहित कुल सात पदक जीते हैं।

यहां देखे पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती का फाइनल
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट बनाम सारा हिल्डेब्रांट कुश्ती फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में उपलब्ध होगी। फाइनल का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर होगा। यह मैच गुरुवार को देर रात 12:45 बजे से शुरू होगा।