Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने जुलाना से फूंका चुनावी बिगुल

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने रविवार को जुलाना में चुनावी कैंपेन शुरू किया कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजनीति के अखाड़े में उतरी विनेश फोगाट
राजनीति के अखाड़े में उतरी विनेश फोगाट


जिंद: कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपनी राजनीति पारी (Political innings) शुरु कर दी है। हरियाणा के जुलाना (Julana) से कांग्रेस के प्रत्याशी (Candidate) के रूप में चुनाव प्रचार (Election Campaign) शुरू कर दिया है। खाप पंचायतों और राठी समाज ने उनका जोरदार स्वागत किया। जुलाना के खेड़ा बख्ता गांव में ओलंपियन विनेश फोगाट को विधानसभा की टिकट मिलने पर जश्न का माहौल है। 

इस दौरान उन्होंने रोड-शो निकाला और लोगों ने जमकर उनका स्वागत किया। 

जुलाना सीट पर होगी कांटे की टक्कर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है। अब अखाड़े से चुनावी मैदान में दंगल करेगी। ऐसे में विनेश के मैदान में आ जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हरियाणा के जाट लैंड बांगर क्षेत्र की जुलाना सीट हमेशा से इनेलो और जेजेपी जैसी पार्टियों का गढ़ रही है। 

यहां पिछले 15 सालों से इस सीट पर ये दोनों पार्टियों काब‍िज हैं. इस सीट पर जीत हासिल कर पाना विनेश के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा। स्पोर्ट्स में बड़े नाम और जाट चेहरे विनेश के कांग्रेस में आने से यह सीट अब हॉट सीट बन गई है।

यहां से 2019 में जजपा के नेता अमर जीत डांडा ने चुनाव लड़ा था और 61942 वोट हासिल किए थे और बीजेपी को 37749 वोट मिले थे और जजपा ने 24193 वोटों से जीत हासिल की थी। 

हरियाणा में 5 अक्टूबर  चुनावी परीक्षा
बता दें कि बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।  विनेश को कांग्रेस ने जींद जिले के जुलाना से टिकट दिया है।  इस बार राजनीति के दंगल में उतरीं पहलवान विनेश फोगाट के सामने अब खुद को साबित करने की चुनौती होगी।

क्या बोले परिजन
उनके ससुर राजपाल राठी ने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है और गांव-गांव जाकर अपनी बहू के लिए वोट जुटा रहे हैं और वह समुदाय के खाप नेताओं से मिल रहे हैं। आज से विनेश के भाई हरविंदर और बलाली तथा चरखी दादरी से अन्य रिश्तेदार विनेश के अभियान की जमीन तैयार करने के लिए जुलाना जाएंगे।

फोगाट का कहना है कि वह चुनाव जीतकर जनता की सेवा करना चाहती हैं। 










संबंधित समाचार