विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया सन्यास, कहा- ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई”

डीएन ब्यूरो

पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट


Vinesh Phogat Retirement: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड वाला सपना टूटने व डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का ऐलान किया है। विनेश फोगाट ने एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई।”

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 29 साल की पहलवान विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले दिन वेट-इन के दौरान तय सीमा से थोड़ा ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित किया गया।

विनेश फोगाट ने एक्स किया भावुक पोस्ट
विनेश फोगाट ने एक्स पर अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अब उनका हौसला जवाब दे गया है और वो अब और कुश्ती नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।’










संबंधित समाचार