राम मंदिर पर विनय कटियार बोले, जैसे ढांचा गिराया था वैसे ही मंदिर बनाएंगे

डीएन ब्यूरो

विनय कटियार ने फैजाबाद में एक रैली के दौरान कहा

विनय कटियार
विनय कटियार


लखनऊ: चुनावों के दौर में बीजेपी ने एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठाया है। बीजेपी नेता विनय कटियार ने फैजाबाद में एक रैली के दौरान कहा कि जिस तरह से बाबरी ढांचे को गिराया गया वैसे ही मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

 

विनय कटियार यहीं नहीं रुके, उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर नहीं चाहने वालों को अराजक तत्व बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश को बुरी तरह तबाह और बर्बाद कर रहे हैं। यूपी में बीजेपी सरकार बनेगी तो राज्‍यसभा में वह और मजबूत होगी। इससे पार्टी पूरी ताकत से राम मंदिर का निर्माण कराएगी।

 

उन्‍होंने आगे कहा कि राम मंदिर तीन तरीके से बन सकता है। पहला अदालत, दूसरा बातचीत और तीसरा संसद में कानून बनाने के जरिए। कटियार ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि राम मंदिर मोदी सरकार के कार्यकाल में ही बनेगा।

 

गौरतलब है कि विनय कटियार रामजन्‍मभूमि आंदोलन में शामिल रहे थे। उन्‍हें बीजेपी के फायरब्रांड और हिंदुत्‍ववादी नेताओं में गिना जाता है।

 

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा पर टिप्‍पणी के चलते कटियार विवादों में आ गए थे। उन्‍होंने कहा था कि बीजेपी के पास उनसे ज्‍यादा खूबसूरत महिला नेता हैं।










संबंधित समाचार