पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव की गिरफ्तारी से भड़के ग्रामीण, कोतवाली में भारी हंगामा, नारेबाज़ी

डीएन ब्यूरो

कल बांसपार बैजौली में वोटिंग है और आज प्रधान पद की उम्मीदवार के पुत्र राजेश यादव को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसकी सूचना पाने के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली में जमकर हंगामा मचाया है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादवकोतवाली के लॉकअप में
पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादवकोतवाली के लॉकअप में


महराजगंज: कल बांसपार बैजौली में वोटिंग है और आज प्रधान पद की उम्मीदवार के पुत्र राजेश यादव को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसकी सूचना पाने के बाद ग्रामीणों ने कोतवाली में जमकर हंगामा मचाया है।

बता दें कि राजेश यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ग्रामीणों के मुताबिक राजेश यादव अपनी मां के समर्थन में गांव में अकेले घूम रहे थे तभी उन पर बेबुनियाद आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया और पुलिस उनके जबरन कोतवाली उठाकर लेकर चली गई। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive-गिरफ्तार किये गये राजेश यादव का डाइनामाइट न्यूज़ पर बयान, पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से गांव में तनाव का माहौल

राजेश यादव को पुलिस द्वारा जबरन उठाये जाने और कोतवाली लेकर जाने से ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर उग्र नारेबाजी और प्रदर्शन किया। 

पुलिस ने इस दौरान ग्रामीणों को रोकने की कई कोशिश की लेकिन लोग नहीं माने और वे नारेबाजी पर उतर आये। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जब तक राजेश यादव को नहीं छोड़ती तब तक वे कोतवाली से खाली हाथ वापस घर नहीं लौटेंगे। 

ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा नेता विजय पटेल के परिवार से ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ा जा रहा है, वे खुद आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है और खुलेआम साड़ी, शराब और पैसा बांट रहे हैं  लेकिन पुलिस-प्रशासन उनके खिलाफ भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

ग्रामीणों में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से भारी नाराजगी है।  

यहां कल शांतिपूर्ण वोटिंग कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
 










संबंधित समाचार