बारसू रिफाइनरी परियोजना का विरोध कर रहे ग्रामीणों की शरद पवार से मुलाकात, जानिये पूरा अपडेट

महाराष्ट्र के तटीय जिले रत्नागिरी के बारसू गांव में प्रस्तावित तेल शोधन कारखाना (रिफाइनरी) का विरोध कर रहे ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 April 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र के तटीय जिले रत्नागिरी के बारसू गांव में प्रस्तावित तेल शोधन कारखाना (रिफाइनरी) का विरोध कर रहे ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की।

बारसू और आसपास के लोगों का एक गुट प्रस्तावित रिफाइनरी परियोजना का विरोध कर रहा है। उनको डर है कि रिफाइनरी से तटीय कोंकण क्षेत्र की जैव विविधता को नुकसान होगा और उनकी आजीविका भी प्रभावित होगी।

गत शुक्रवार को प्रस्तावित परियोजना स्थल पर तनाव उस समय बढ़ गया, जब प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पवार ने ट्वीट किया कि सत्यजीत चव्हाण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यहां वाईवी चव्हाण सेंटर में उनसे मुलाकात की।

बैठक के दौरान राकांपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि स्थानीय लोगों की सहमति के बिना परियोजना का क्रियान्वयन नहीं किया जाएगा।

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि विकास परियोजनाओं से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से अपील की थी कि वह सभी हितधारकों से चर्चा करे और यथासंभव सर्वश्रेष्ठ समाधान निकाले।

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया था कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच प्रस्तावित रिफाइनरी परियोजना को लेकर समन्वय नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रही है।

Published : 
  • 30 April 2023, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement