Fatehpur News: अमौली कस्बे में सरकारी जमीन पर निर्माण, DM ने दिया रोकने का आदेश

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील अंतर्गत अमौली कस्बे में सरकारी चक रोड गाटा संख्या 1067 पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2025, 7:14 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील अंतर्गत अमौली कस्बे में सरकारी चक रोड गाटा संख्या 1067 पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सरहन खुर्द निवासी संतोष सचान ने बलदेव गिरी इंटर कॉलेज के सामने सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

अवैध निर्माण की शिकायत पर जांच में पुष्टि

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, प्रार्थी ने कई बार राजस्व विभाग को लिखित शिकायत की, जिसके आधार पर तत्कालीन लेखपाल रजत यादव ने जांच की और कब्जा सही पाया। इसके बाद चांदपुर थाने में संतोष सचान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

प्रशासन के आदेशों की अनदेखी

मुकदमे और प्रशासन की रोक के बावजूद संतोष सचान ने हाल ही में दूसरी मंजिल का निर्माण शुरू कर दिया। प्रार्थी ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी।

कार्रवाई का आश्वासन

प्रार्थी ने जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अवैध कब्जे की शिकायत की। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य रोकने का आश्वासन दिया, वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी विभागीय कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है, लेकिन अब देखना यह होगा कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को रोकने के लिए कब तक ठोस कार्रवाई होती है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: