'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के लिए विजय गोयल करेंगे नेहरू,गांधी स्मारक से मिट्टी एकत्र

डीएन ब्यूरो

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत दिल्ली में महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सहित महान शख्सियतों के स्मारकों से मिट्टी एकत्र करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल


नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के तहत दिल्ली में महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी सहित महान शख्सियतों के स्मारकों से मिट्टी एकत्र करेंगे।

गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष और भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोयल ने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोयल ने कहा, ''यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नए संसद भवन में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को श्रद्धांजलि दी है। हम भारत को शक्तिशाली और जीवंत राष्ट्र बनाने के लिए सभी की एकता के उनके (प्रधानमंत्री मोदी के) संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं।''

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि 23 सितंबर को राजघाट स्थित महात्मा गांधी के स्मारक स्थल से मिट्टी इकट्ठा कर अभियान की शुरुआत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी और समाजवादी नेता जगजीवन राम सहित अन्य महान शख्सियतों के स्मारक स्थलों से भी मिट्टी इकट्ठा की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद जवानों के सम्मान में जुलाई में 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी।

अभियान के अंतर्गत, दिल्ली में एक 'अमृत कलश यात्रा' आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के अलग-अलग कोनों से जमा की गई मिट्टी को 7,500 कलश में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप लाया जाएगा और 'अमृत वाटिका' का निर्माण किया जाएगा।










संबंधित समाचार