फतेहपुर में भांग की दुकानों से गांजे की अवैध बिक्री का वीडियो वायरल

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के तीन थाना क्षेत्रों में भांग की दुकानों से गांजे की अवैध बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वायरल वीडियो की प्रतीकात्मक फोटो
वायरल वीडियो की प्रतीकात्मक फोटो


फतेहपुर: जिले के तीन थाना क्षेत्रों में भांग की दुकानों से गांजे की अवैध बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो स्थानीय पुलिस चौकी, आबकारी विभाग और क्राइम ब्रांच की मिलीभगत से हो रहे इस अवैध कारोबार को उजागर करता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छिवलहा देसी दारु ठेके के पास, गाजीपुर थाना से लगभग 500 मीटर दूर फुटवियर की दुकान के आस-पास और जहानाबाद थाना क्षेत्र की दो भांग की दुकानों में धड़ल्ले से गांजे की बिक्री हो रही है। यह कारोबार किसी स्थानीय सप्लायर के इशारे पर किया जा रहा है, जो भारी मात्रा में गांजा जिले में पहुंचाता है।

कई बार एसटीएफ को मिली सटीक मुखबिरी के चलते गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है, लेकिन स्थानीय चौकी की सेटिंग के चलते यह अवैध कारोबार अब भी बेरोक-टोक जारी है। इस अवैध धंधे से हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा कमाया जाता है, जिससे भ्रष्ट अधिकारियों को दान-दक्षिणा देकर अपने सिस्टम को मजबूत बनाये रखा जाता है।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: गेम में हारा पैसे, लाखों की चोरी, बेटे ने की सारी हदें पार

गाजीपुर थाना, छिवलहा चौकी और जहानाबाद थाना क्षेत्र की भांग की दुकानों में 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक गांजे की पुड़िया आसानी से खरीदी जा सकती है। यह मामला जिले में नशीले पदार्थों की बढ़ती समस्या को उजागर करता है, जिससे युवाओं की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। जिले के नागरिकों और समाजसेवियों ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त जांच की अपील की है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में ग्राम प्रधान की विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को भेजा गया ज्ञापन, सुरक्षा प्रदान करने की मांग की










संबंधित समाचार