Rajasthan: ईद की नमाज के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिए ये एक्शन

राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद शहर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2023, 8:44 AM IST
google-preferred

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद शहर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लिप का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’’

उल्लेखनीय है कि 36 सेकेंड के वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि तीन व्यक्ति दो बैरल वाली बंदूकों के साथ नमाज पढ़ते लोगों के बीच अलग-अलग बैठे हैं और रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘यह हर्ष फायरिंग का मामला है।’’

No related posts found.