उपराष्ट्रपति धनखड़ पहुंचे राजस्थान के सूर्य मंदिर, की पूजा-अर्चना, जानिये पूरा अपडेट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले के लोहार्गल धाम में स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 August 2023, 1:50 PM IST
google-preferred

जयपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को राजस्थान के झुंझुनू जिले के लोहार्गल धाम में स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'सूर्यदेव को नमन! श्री सूर्य मंदिर, लोहार्गल धाम में दर्शन करके धन्य हो गया। भगवान सूर्यदेव समस्त लोकों की ऊर्जा का स्रोत हैं, जीवन का आधार हैं, जगत का प्रकाश स्तंभ हैं। सभी प्रसन्न हों, संपन्न हों, ऊर्जावान हों, देश में नित नये कीर्तिमान बनें... सूर्यदेव से यही प्रार्थना है!'

इसके बाद उपराष्ट्रपति का झुंझुनू में रानी सती मंदिर में पूजा-अर्चना करने और सैनिक स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

उपराष्ट्रपति रविवार शाम यहां राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।

No related posts found.