उपराष्ट्रपति धनखड़ मानवाधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) मानवाधिकार दिवस पर रविवार को यहां भारत मंडपम में एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा जिसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 11:34 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) मानवाधिकार दिवस पर रविवार को यहां भारत मंडपम में एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा जिसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि अपनी स्थापना के 30 वर्षों में उसने ‘‘22.48 लाख से अधिक मामले दर्ज किए ,22.41 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया और मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों में पीड़ितों को 230 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान की सिफारिश की है।’’

एनएचआरसी ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी स्थापना के बाद से ही लोगों के नागरिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है।

 

No related posts found.