होश में आने पर तोगड़िया ने कहा- मेरे एनकाउंटर की हो रही है साजिश
11 घंटे तक गायब रहने के बाद विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। उऩ्होंने कहा कि मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है।
अहमदाबादः 11 घंटे तक गायब रहने के बाद तोगड़िया मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। उऩ्होंने कहा कि मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है।
वीएचपी के प्रमुख ने अपने गायब होने के राज का खुलासा करते हुए कहा कि मैंने 10 हजार डॉक्टरों को तैयार किया, लेकिन सेंट्रल आईबी ने उन्हें भी डराने की कोशिश की। कल मैं मुंबई में भैयाजी जोशी के साथ कार्यक्रम कर रहा था, मैंने पुलिस को ढाई बजे आने को कहा पर सुबह पूजा कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया तो कहा कि मेरा एनकाउंटर करने की बात हो रही है।
कई जगह हुए प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
प्रवीण तोगड़िया की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तोगड़िया ने कहा- हत्या की साजिश
बताते चलें कि सोमवार को तोगड़िया के गायब होने की खबर पर उनके समर्थक गुस्से में दिखे और कई जगह प्रदर्शन भी किया। तोगड़िया को राजस्थान या गुजरात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने की खबर से अहमदाबाद में हंगामा भी हुआ था। कल रात को उन्हें बेहोशी की हालत में पाया गया।
तोगड़िया हुए भावुक
मीडिया से मुखातिब तोगड़िया ने हिंदू एकता की बात करते हुए कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा, मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा। कई वर्षों से हिंदुओं की जो आवाज थी, राम मंदिर-गोहत्या का कानून, कश्मीरी हिंदूओं को बसाने की मांग की। इस दौरान प्रवीण तोगड़िया काफी भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive देश-विदेश जाने वाले पीएम मोदी रामलला के दर्शन को कब जायेंगे: प्रवीण तोगड़िया
हिंदुओं की आवाज दबाने की साजिश
उन्होंने कहा कि मेरे विरुद्ध कानून भंग के केस लगाए गए हैं, मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदुओं की मेरी आवाज दबाने का हिस्सा है।