Crime News: पशु चिकित्सक की उसके रिश्तेदार ने गोली मारकर की हत्या, जानिये विवाद की वजह

वैवाहिक विवाद में बृहस्पतिवार को यहां एक पशु चिकित्सक की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

कुरुक्षेत्र: वैवाहिक विवाद में बृहस्पतिवार को यहां एक पशु चिकित्सक की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार चंद्रेश्वर सैनी ने कथित तौर पर अपने साढ़ू डॉ. राजन चौधरी (50 ) की उनके घर पर तीखी बहस के बाद हत्या कर दी।सैनी की पत्नी कुसुम (45) भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई है।

पिपली के थानाध्यक्ष निर्मल सिंह के अनुसार, सैनी और उसकी पत्नी कुसुम के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे जिसके कारण कुसम को अपनी बहन (राजन की पत्नी) के साथ रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बृहस्पतिवार सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर सैनी राजन के घर गया और अपनी पत्नी पर गोली चला दी। राजन ने जब मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसने राजन को भी गोली मार दी।

दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां राजन को मृत घोषित कर दिया गया और कुसुम को गंभीर हालत में पीजीआई-चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

एसएचओ ने कहा कि सैनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और इलाके में सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

Published : 

No related posts found.