Ameen Sayani Death: दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का निधन, कल मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 February 2024, 11:53 AM IST
google-preferred

मुंबईः रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी (Ameen Sayani) का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे रजिल सयानी ने यह जानकारी दी। 

अमीन सयानी के निधन पर आकाशवाणी ने शोक जताया है। आकाशवाणी ने कहा, "सबसे शानदार प्रेजेंटर में से एक, अमीन सयानी का निधन हो गया है। वो रेडियो शो बिनाका गीत माला के आइकोनिक प्रेजेंटर थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अमीन सयानी का अंतिम संस्कार कल मुंबई में होगा। 

यह भी पढ़ेंः एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, जानिये उनका सफर

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीन सयानी ने 54 हजार से अधिक रेडियो प्रोग्राम और 19 हजार से ज्यादा जिंगल और विज्ञापन के लिए अपनी आवाज दी थी।