महराजगंज: जान जोखिम में डालकर हाईवे पर फर्राटा भर रहे वाहन, जिम्मेदार बेपरवाह

डीएन संवाददाता

सड़क पर कई वाहन नियमों के विरुद्ध वाहन दौड़ा रहे हैं फिर भी जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पिकप में जान जोखिम में डालकर ऐसे हो रही यात्रा
पिकप में जान जोखिम में डालकर ऐसे हो रही यात्रा


कोल्हुई (महराजगंज ): गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर कुछ ऐसे वाहन फर्राटा भर रहे जो नियमों के एकदम विरुद्ध है और जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह भी नहीं है।

यह भी पढ़ें | पहिया टूटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरी पिकप, जुटी भारी भीड़, उड़ गए वाहन के परख्च्चे

बता दें कि नेशनल हाईवे के  कोल्हुई से आगे एक पिकअप गाड़ी पर दो दर्जन से अधिक की संख्या मे लोग सवार नजर आए, जिनमें बच्चे बूढे और महिलाएं भी थी, अगर दुर्भाग्यवश कोई हादसा हो जाता है तो बड़ी जनहानि होगी, जिसका जिम्मेदार कौन होगा भगवान ही जाने ? 
पुलिस पिकेट पर चेकिंग
सबसे बड़ी बात ये है की ऐसे वाहन कई थानों और चौकियों को क्रॉस करके निकल जाते हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार की इस पर नजर नहीं पड़ती, जबकि कई चौराहों पर पिकेट पर पुलिस रहती है फिर भी धड़ल्ले से ऐसे वाहन गुजर जाते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः फरेंदा में बेशकीमती लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त










संबंधित समाचार