वीईसीवी की नवंबर में बिक्री करीब छह प्रतिशत बढ़कर 5,194 इकाई
आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री 5.9 प्रतिशत बढ़कर 5,194 इकाई रही। पढिये डाईनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री 5.9 प्रतिशत बढ़कर 5,194 इकाई रही।
आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वोल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने नवंबर 2022 में 4,903 वाहन बेचे थे।
यह भी पढ़ें |
पाँच दिन बाद बढ़ी सोने-चाँदी की चमक
नवंबर 2023 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 4,989 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 205 इकाइयां शामिल हैं।
डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के 4,686 ट्रक और बस बेचे गए। नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 4,483 इकाई था।
यह भी पढ़ें |
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.07 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात नवंबर में 27.8 प्रतिशत बढ़कर 303 इकाई रहा, जो नवंबर 2022 में 237 इकाई था।