वीईसीवी की नवंबर में बिक्री करीब छह प्रतिशत बढ़कर 5,194 इकाई

आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री 5.9 प्रतिशत बढ़कर 5,194 इकाई रही। पढिये डाईनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2023, 3:48 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: आयशर मोटर्स लिमिटेड की इकाई वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री 5.9 प्रतिशत बढ़कर 5,194 इकाई रही।

आयशर मोटर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वोल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने नवंबर 2022 में 4,903 वाहन बेचे थे।

नवंबर 2023 की बिक्री में आयशर ब्रांड की 4,989 इकाइयां और वोल्वो ब्रांड की 205 इकाइयां शामिल हैं।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार घरेलू वाणिज्यिक वाहन बाजार में आयशर ब्रांड के 4,686 ट्रक और बस बेचे गए। नवंबर 2022 में यह आंकड़ा 4,483 इकाई था।

आयशर ब्रांड के ट्रक और बस का निर्यात नवंबर में 27.8 प्रतिशत बढ़कर 303 इकाई रहा, जो नवंबर 2022 में 237 इकाई था।

No related posts found.