

वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन गोवा में पटरी से उतर गई। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को पटरी से उतर गई। यह हादसा गोवा में हुआ। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। राहत व बचाव कार्य भी मौके पर जारी है।
जानकारी के मुताबिक, गोवा में दूधसागर और कारंजोल के पास ट्रेन के लोको के अगले पहिए पटरी से उतर गए, जिस कारण यह हादसा हुआ। सभी यात्री व रेलवे कर्मचारी सुरक्षित हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण पूरा ट्रैक बंद है। एक एआरटी ट्रेन(एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को दूधसागर की ओर भेजा गया है। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।