Bollywood: फिर शशांक खेतान के साथ काम करेंगे वरूण धवन, इस हिरोईन के साथ करेंगे रोमांस

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन एक बार फिर निर्देशक शशांक खेतान के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2019, 1:58 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन एक बार फिर निर्देशक शशांक खेतान के साथ काम करते नजर आ सकते हैं। शशांक खेतान ने वरुण धवन को लेकर ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी दो सुपरहिट फिल्में निर्देशित की है। चर्चा है कि शशांक एक बार फिर वरुण के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों? बैजू बावरा को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं संजय लीला भंसाली 

कहा जा रहा है कि शशांक की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट फिल्मकार करण जौहर को पसंद आ गई है और उन्होंने फिल्म बनाने की मंजूरी दे दी है। चर्चा है कि इस फिल्म में वरुण धवन के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की भी अहम भूमिकायें होंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन अगले वर्ष के मध्य से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। (वार्ता)