Family Guy बन गए हैं Varun Dhawan, फिल्म Baby John के किरदार से इतने मिलते हैं एक्टर
वरुण धवन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी फैमली के बारे में कई बातें की, जिससे ये पता चलता है कि अब वह फैमली मैन बन गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्दी ही एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी की कहानी है। जैसा फिल्म में दिखाया गया है कि वरुण एक फैमली मैन हैं वैसे ही असल ज़िंदगी में भी वरुण फैमली मैन बन गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को दिए एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा उन्हें काम के बाद घर जाने की जल्दी रहती है क्योंकि वह अपनी बेटी और पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शायद अब वह फैमली गाय बन गए हैं। साथ ही उन्हें डैड गिल्ट भी रहता है, क्योंकि उनकी बेटी के लिए उनकी पत्नी नताशा सब कुछ अकेले करती हैं, और वह काम की वजह से बेटी से साथ समय नहीं बिता पाते हैं।
पत्नी नताशा को लेकर क्या बोले वरुण?
यह भी पढ़ें |
Pushpa 2 को सिनेमाघरों से हटाया गया? Varun Dhawan की Baby John बनी इसकी वजह
इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी नताशा को लेकर कहा कि वह उन्हें तब ही पहचान गई थीं, जब तक मैंने भी अपने आप को नहीं जाना था। उन्होंने मेरे अंदर उस इंसान को देखा, जो मैंने कभी नहीं देखा।
वरुण ने की अपनी मां की तारीफ
इंटरव्यू में वरुण ने अपनी मां करुणा धवन के बारे में भी बात की। रणवीर ने कहा कि आपकी मां घर में एक लाइट की तरह हैं, जो सभी सदस्यों के ऊपर रहती हैं। इस बात पर सहमति जताते हुए वरुण ने कहा कि हां वह सिर्फ हमारे घर के लिए ही नहीं बल्कि और भी बाकि परिवारों का भी ख्याल रखती हैं। वह अपने भतीजो, भांजियों से भी काफी अटैच्ड हैं और वह सबका ध्यान रखती हैं।
यह भी पढ़ें |
Sonakshi Sinha अपने पति Zaheer Khan के साथ मना रही हैं छुट्टियां, समंदर में रोमांटिक हुआ कपल
साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी किसी की तबियत खराब होती है या मेडिकल से जुड़ी कोई परेशानी होती है तब सबसे पहले वह ही उनके पास जाती हैं और कहती हैं मैं जाती हूं, मैं रहती हूं हॉस्पिटल में, मैं ख्याल रखती हूं।
कब रिलीज हो रही है बेबी जॉन?
वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर यानि 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार कीर्ति सुरेश के साथ दिखाई देंगे। वहीं इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलने वाला है। लेकिन कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बेबी जॉन में काम करने के लिए सलमान खान ने कोई फीस चार्ज नहीं की है।