गिगी हदीद को गोद में उठाने को लेकर ट्रोल होने पर भड़के वरुण धवन, कही ये बात

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन समारोह में अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद को उनकी ‘‘सहमति’’ के बिना गोद में उठाने के लिए सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आए अभिनेता वरुण धवन ने रविवार को कहा कि यह ‘‘पूर्व नियोजित’’ था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2023, 5:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन समारोह में अमेरिका की सुपरमॉडल गिगी हदीद को उनकी ‘‘सहमति’’ के बिना गोद में उठाने के लिए सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आए अभिनेता वरुण धवन ने रविवार को कहा कि यह ‘‘पूर्व नियोजित’’ था।

इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में धवन को मंच पर प्रस्तुति देते हुए हदीद को गोद में उठाते हुए देखा जा सकता है। मॉडल हैरान होती दिखती हैं] लेकिन फिर अभिनेता द्वारा गोद में उठाकर चक्कर लगाने के दौरान थोड़ा नाचते हुए दिखती हैं। वीडियो में बाद में वरुण को हदीद को गाल पर चूमते हुए भी देखा गया।

इस पर विवाद बढ़ने से पहले ही धवन ने फौरन इनमें से एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि यह पूर्व नियोजित था।

फिल्म ‘भेड़िया’ के अभिनेता ने एक ट्वीट पर जवाब दिया, ‘‘मुझे लगता है कि आज आप जागे और आपने जागने का फैसला किया। आपकी गलतफहमी दूर कर दूं और बता दूं कि उनका मंच पर आना पहले से ही तय था, इसलिए भड़ास निकालने के लिए ट्विटर पर कोई नयी वजह ढूंढे। सुप्रभात।’’

बहरहाल, उक्त ट्वीट उपयोगकर्ता ने बाद में डिलीट कर दिया।

Published :